इंदौर। पांच सूत्रीय मागों को लेकर आष्टांग कॉलेज कैंपस में धरना प्रदर्शन का ऐलान करने वाले मध्यप्रदेश के छात्रों को आंदोलन के पहले ही कैंपस छोडने का संदेश दे दिया गया, जिसके बाद शुक्रवार को दिनभर छात्रों की रायशुमारी का दौर चलता रहा कि कहां पर प्रदर्शन किया जाए।
गुरुवार को सुबह सफाई अभियान के बाद शाम को छात्र तीन हजार दीए जलाकर अपनी मांगों की ओर शासन का ध्यान आकर्षित करवाने वाले थे, लेकिन कैंपस में प्रदर्शन करने से रोकने के बाद वे यह कार्यक्रम नहीं कर पाए। आज अन्य जगह की अनुमति ली जाएगी, तब तक सभी छात्र कॉलेज कैंपस के बाहर जुटेंगे। डॉ शंशाक सिंह बैस ने बताया कि कल शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन के बाद दोपहर में मिले संदेश के बाद सभी को कैंपस में प्रदर्शन रोकना पड़ा।
इंदौर
हड़ताली आयुष डाक्टरों को मिला कैम्पस छोडऩे का निर्देश
- 26 Feb 2022