शाजापुर। नए हिट एंड रन कानून को लेकर राज्य में पिछले दो दिनों से ड्राइवर हड़ताल पर हैं। इस दौरान कुछ लोग हड़ताल में शामिल नहीं होने वाले ड्राइवरों को परेशान कर रहे। कुछ स्थानों पर, हड़ताल में भाग नहीं लेने वाले ड्राइवरों के साथ दुव्र्यवहार किया गया और उन्हें नुकसान पहुंचाया गया।
ऐसी ही एक घटना मंगलवार को फरियादी एजाज के साथ हुई। मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे एजाज जब मंडी में ट्रक को लेकर प्याज की गाड़ी भरने जा रहा थे। उसी समय नहर के पास आयान उद्दीन, समीर खा और रईस उद्दीन ने उनका रास्ता रोक कर उनके ट्रक पर पत्थर बरसाए। जिससे ट्रक के दोनों शीशे टूट गए। तीनों ने एजाज के साथ मारपीट भी की और मंडी में गाड़ी लगाने पर जान से मरने की धमकी भी दी। एजाज ने बताया कि वह हड़ताल में शामिल नहीं हुआ, इसी कारण से उन लोगों ने उस पर हमला किया। एक दिन पहले भी इन लोगों ने ट्रक मे आग लगाने की भी धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 341, 427, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शाजापुर
हड़ताल में शामिल नहीं होने पर ट्रक के शीशे तोड़े, जान से मारने की धमकी भी दी, पुलिस ने दर्ज किया केस
- 03 Jan 2024