चाकू बरामद करने पहुंची पुलिस, घटनास्थल पर ही लगाए डंडे
इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में संविदनगर निवासी सौरभ उर्फ गजेंद्र राठौर की हत्या के आरोपियों को पुलिस उसी जगह ले गई जहां चाकू चलाए थे। पुलिस ने आरोपितों को जमकर डंडे लगाए और चाकू बरामद कर लिया। मामले में एक आरोपी आशकि की तलाश है।
टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक सौरभ की शनिवार रात आरोपित करण राक,आदित्य अटटू,अमर,आशिक व एक नाबालिग ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। रविवार रात आरोपितों को कोर्ट पेश कर रिमांड मांगा। इस दौरान करण ने बताया नशे में विवाद हो गया था। उसने सौरभ को नहीं मारा तो वह उसे मार देगा। इसी डर से चाकू घोंप दिया। पुलिस उसे कृष्णबाग कॉलोनी में उस जगह ले गई जहां सौरभ को चाकू मारा था। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला और जमकर पिटाई की। टीआइ के मुताबिक अभी एक आरोपी से हथियार बरामद करना शेष है। फरार आशिक के बारे में भी पूछताछ चल रही है।
इंदौर
हत्या के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस
- 24 Jan 2022