Highlights

इंदौर

हत्याकांड  में भाजपा पार्षद के भतीजे की तलाश

  • 06 Jan 2024

इंदौर। रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी में भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्याकर्ता शुभम रघुवंशी की हत्या में अन्नपूर्णा पुलिस भाजपा पार्षद के भतीजे काला यादव की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। मामले में अभी तक यश गोधा, युवराज यादव, कृष्णा प्रजापति और कपिल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। काला यादव सहित राहुल चौकसे, हिमांशु यादव, ऋषभ पाल आदि की तलाश है। एडिशनल डीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक पुलिस को घटनास्थल और भागने के सीसीटीवी फुटेज मिल चुके है। पुलिस ने सभी आरोपितों की शिनाख्त कर ली है। यश से पुलिस ने वह चाकू बरामद कर लिया जो उसने हत्या के बाद फेंका था। उसके खून से सने कपड़े भी पुलिस को मिल चुके है।