Highlights

इंदौर

हत्या के बाद आत्महत्या मामले में पश्चिम बंगाल से युवक हिरासत में

  • 30 Mar 2022

इंदौर। द्वारकापुरी में ठेकेदार रंजीत ने पत्नी संतोषीबाई की हत्या के बाद खुद आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी के कथित प्रेमी का मोबाइल नंबर लिखा था। पुलिस ने इस मोबाइल नंबर के आधार पश्चिम बंगाल के एक युवक को हिरासत में लिया है। पूछताछ में युवक बार-बार इस मोबाइल पर बात करने वाले उसके दोस्त का बता रहा है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक रंजीत ने हत्या और आत्महत्या के पहले एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें एक मोबाइल नंबर दर्ज था जिसके बारे में रंजीत ने लिखा था कि यही वह व्यक्ति है जिसके कारण मेरा परिवार बिखर रहा था। पुलिस ने मामले की जांच की तो ये मोबाइल नंबर बड़वानी में एक्टिव मिला। पुलिस वहां पहुंची तो उसके बाद ये पश्चिम बंगाल में एक्टिव मिला। इसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से एक युवक को हिरासत में लिया। युवक बार-बार इस बात से इनकार कर रहा है कि वह संतोषीबाई से बातचीत करता था। उसका कहना है कि मेरे फोन से मेरा दोस्त इंदौर बात करता था। पुलिस इस मामले में पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।