ग्वालियर। ग्वालियर में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां ठग ने हत्या के एक मामले में महिला का नाम हटवाने और उसे जांच में बाहर निकालने का झांसा देकर महिला के बेटे से ठगी कर दी। आरोपी खुद को भीम आर्मी का नेता बताता है और टीआई से अच्छी सेटिंग होने की बात कह कर फरियादी पक्ष को अपने झांसे में ले लिया।
जिस पर महिला के बेटे ने उसे रुपए दे दिए, लेकिन उसके कुछ दिन बाद पुलिस महिला को गिरफ्तार कर ले गई और जेल भेज दिया है। जब महिला के बेटे ने ठग से अपने पैसे वापस देने को कहा था वह उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगा। जिसकी शिकायत महिला के बेटे ने थाने पहुंचकर की है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के बेटे का कहना है कि स्नढ्ढक्र होने के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के आंतरी के राजौआ गांव में 2 जून 2021 को किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद के दौरान दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया था। पथराव के दौरान सत्येंद्र सिंह परिहार की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। विवेचना में पुलिस ने हत्या के मामले में मिथिलेश जाटव और उसके पति राजेश जाटव पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी राजेश जाटव को हिरासत में ले लिया था और उसकी पत्नी की तलाश की जा रही थी। जब संदेही महिला का बेटा थाने से बाहर निकल रहा था तो उसकी भीम आर्मी का नेता रुपेश कैन से मुलाकात हुई। रुपेश कैन ने आरोपी महिला के बेटे दीपक जाटव से कहा कि उसके टीआई से बहुत अच्छे संबंध हैं। वह उसकी मां का नाम इस मामले से हटवा देगा लेकिन इस काम के लिए 3.5 लाख रुपए का खर्चा आएगा। महिला का बेटा दीपक उसकी बातों में आ गया लेकिन उसने कहा कि पैसे बहुत ज्यादा है जिस पर रुपेश एक लाख रुपए में काम करवाने के लिए मान गया। महिला के बेटे ने यह रकम रुपेश को दे दी थी। जिसके कुछ दिन बाद पुलिस दीपक की मां मिथिलेश को पकड़कर ले गई और जेल भेज दिया था, जब महिला के बेटे ने भीम आर्मी के नेता से कहा कि तुमने तो कहा था कि मेरी मां को इस केस से हटवा दोगे लेकिन मेरी मां को पुलिस पकड़ कर ले गई है। मैंने जो तुम्हें पैसे दिए थे वह मुझे वापस दे दो। जिस पर रूपेश कैन ने कहा कि मैं पैसे वापस नहीं करूंगा और तुम्हें झूठे केस में बंद करा दूंगा। इसके बाद महिला के बेटे ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने महिला के बेटे की शिकायत पर धोखाधड़ी करने वाले भीम आर्मी के नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया था लेकिन महिला के बेटे का आरोप है कि एफआईआर होने के बाद भी पुलिस ठग नेता को गिरफ्तार नहीं कर रही है। जिसकी शिकायत आरोपी महिला के बेटे ने एसपी से की है। एसपी ने महिला के बेटे को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
ग्वालियर
हत्या के मामले में नाम हटवाने के नाम पर ठगी
- 30 Mar 2022