Highlights

इंदौर

हथियारबाजों की धरपकड़

  • 25 Dec 2021

इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर हथियार लेकर घूम रहे बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा। संयोगितागंज पुलिस ने जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय के पास से देवेंद्र पिता बामनराव कोतवाल निवासी आशानगर एमआर-9 को गिरफ्तार किया जिसके पास से छुरा जब्त किया।  वहीं एमजी रोड पुलिस ने लोखंडे पुल के पास से कमलेश पाटील निवासी वल्लभ नगर को छुरे के साथ, हीरानगर पुलिस ने कनकेश्वरी ग्राउंड से अभिजीत उर्फ अभिषेक उर्फ सोनू निवासी सुखलिया एवं न्याय नगर पुलिया के पास से अश्विन मीणा निवासी वीणानगर को छुरे के साथ धरदबोचा। भंवरकुआं पुलिस ने तीन इमली श्मशान घाट के पास से मनीष उर्फ चूहा, लक्की उर्फ लाखन, एकतनागर पानी की टंकी के पास से सौरभ राजपूत को छुरे-चाकू के साथ गिरफ्तार किया। सभी पर आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।