Highlights

इंदौर

हथियारों के सौदागर पकड़ाए, दस पिस्टल और कारतूस बरामद

  • 21 Aug 2023

 धार से हथियार खरीदकर राजस्थान में करते थे सप्लाय
इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए हथियारों के दो सौदागरों को गिरफ्त में लेकर इनके पास से दस पिस्टल व कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि धार जिले से हथियार खरीदकर राजस्थान में इसकी डिलेवरी देते थे।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो तस्कर धार से अवैध हथियार खरीदकर राजस्थान में बेचने जा रहे हैं जो शहर से होकर जाएंगे। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर वाहिद उर्फ वायद खान पिता पप्पू निवासी राजस्थान और रवि पिता बतुलाल निवासी माधोपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से दस देशी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।