Highlights

इंदौर

हथियारों के सौदागर पकड़ाए, 9 देशी पिस्टल ,6कट्टे सहित 15 जिन्दा कारतूस बरामद

  • 16 Aug 2021

इंदौर। तेजाजी नगर पुलिस ने अवैध पिस्टल ओर कट्टो के साथ आधा दर्जन अरोपियो को पकड़।  पुछ्ताछ में पता चला था कि आरोपी एक हजार से ज्यादा कट्टे ओर पिस्टल बेच चुका है। जिसमे इस बार टेक्निकल जीपीएस लगाकर उसे दबोचा गया।
टीआई आरडी कानवा की टीम ने कृपालसिंह पिता रामसिंह पंवार निवासी गोमटगिरी, देवकरण पिता शिवनारायण मकवाना निवासी खुडैल,बंशीलाल पिता ईश्वरसिंह डांगी निवासी खुडैल, कान्हा उर्फ कृष्णपाल पिता इन्दरसिंह पंवार निवासी सोरसिंधा थाना सांवेर जिला को पकड़ा था। उंन्होने राजेन्द्रर पिता बहादूर सिंह भाटिया ओर जीतू सिंह पिता दिवान सिंह भाटिया पिस्टल कट्टे खरीदने की बात कही थी। राजेन्द्र अब तक करीब 1 हजार से ज्यादा हथियार बेच चुका है। जो 2017 ओर 2019 में काफी सारे पिस्टल कट्टो के साथ क्राइम ब्रान्च के हत्थे चढ़ा था। जिसने अपना कामकाज करने का तरीका बदल लिया था।
जीपीएस का सहारा लेकर दबोच लिया
तेजाजी नगर पुलिस ने सबसे पहले कृपाल को पकड़ा तो पता चला कि राजेन्द से वह हथियार खरीद रहा है जिसमे राजेन्द्र तक पहुँच पाना मुश्किल था ऐसे में एक कार में जीपीएस लगाकर कृपाल सिंह को उसमे भेजा गया। लेकिन हथियार की डिलिवरी देने के लिए वह कई किलोमीटर तक जीपीएस वाली कार के साथ ही पुलिस को छकाते रहा लेकिन आखिर में वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।