ग्वालियर। ग्वालियर में इंजीनियर को हनीट्रैप में फंसाने वाली गैंग का सरगना ट्रांसजेंडर है। हर्षित नाम का मुख्य आरोपी कभी हर्षिता हुआ करती थी। बाद में उसने जेंडर चेंज करवा लिया। जल्दी पैसे कमाने के लालच में महिला और अन्य युवक के साथ मिलकर हनीट्रैप गैंग बना ली। इसके बाद ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।
केमिकल इंजीनियर ने 7 जून को थाने में शिकायत की थी। गुरुवार को पुलिस ने घेराबंदी कर कंपू क्षेत्र से एक महिला, एक ट्रांसजेंडर व अन्य पुरुष को पकड़ा। आरोपी हर्षित, उर्मिला और अरविंद हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह खुलासा पुलिस के सामने किया है।
कॉल कर मिलने बुलाया, फिर बनाया वीडियो-
ग्वालियर में डीडी नगर क्षेत्र में केमिकल इंजीनियर रहते हैं। वह मालनपुर स्थित मेडिको कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत हैं। 15 मई को उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल रिसीव करते ही एक युवती से बात हुई। युवती ने अपना नाम गुड़िया राठौर बताया। इसके बाद इंजीनियर और गुड़िया के बीच वॉट्सऐप पर चैटिंग शुरू हुई। 31 मई को युवती ने इंजीनियर को कॉल कर दाल बाजार तिराहा पर मिलने बुलाया। जब इंजीनियर वहां पहुंचा, तो युवती उसे मिली। कुछ देर बातचीत के बाद युवती उसे पास ही स्थित घर ले गई। बताया कि आज उसके घर पर कोई नहीं है।
युवती ने इंजीनियर को बातों में फंसा लिया था। इंजीनियर उसके घर पहुंचा, तो एक कमरे में युवती उसे लेकर पहुंची। कुछ देर बाद युवती कपड़े उतारने लगी। इस हरकत से इंजीनियर घबरा गया। उसे रोकने का प्रयास करने लगा, तभी एक अन्य महिला वहां आ गई। उसने भी इंजीनियर के साथ गलत हरकत शुरू कर दी। इसी बीच, दो युवक वहां आकर वीडियो बनाने लगे। दोनों युवकों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपए मांगे। साथ ही, इंजीनियर को मोबाइल छीनकर उसे थाने ले जाने की बात कही।
पहले लिए एक लाख, फिर मांगे 5 लाख रुपए-
आरोपियों ने मौके पर एक लाख रुपए मांगे। इंजीनियर ने दोस्त को कॉल कर एक लाख रुपए मंगवाए। रुपए देने के बाद गैंग ने उसे छोड़ दिया। दूसरे ही दिन यानी 1 जून को इंजीनियर को हर्षित ने फिर कॉल कर पांच लाख मांगे। साथ ही, धमकी दी कि रुपए नहीं देने पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करा देगी। उसने कुछ दिन में व्यवस्था करने की बात कही।
पैसे देने गया, और पकड़ी गई गैंग-
इतने में इंजीनियर ने सीएसपी विजय भदौरिया से शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की योजना बनाई। योजना के तहत गुुरुवार को इंजीनियर 5 लाख रुपए लेकर आरोपियों के बताए अनुसार कंपू क्षेत्र में पहुंचा। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर घेराबंदी कर उर्मिला प्रजापति, हर्षित उर्फ छोटू उर्फ विशाल सेंगर निवासी ललितपुर कॉलोनी, अरविंद उर्फ बॉबी गुप्ता निवासी हरिशंकरपुरम को गिरफ्तार कर लिया।
ग्वालियर
हनीट्रैप का मास्टर माइंड ट्रांसजेंडर, जल्दी पैसे कमाने के लिए महिला और अन्य के साथ मिलकर बनाई गैंग, करने लगा ब्लैकमेलिंग
- 10 Jun 2023