महिला और वकीलों के गैंग ने अब तक कितने लोगों को फंसाया, महिला टीआई को एसपी ने सौंपी जांच
जबलपुर। जबलपुर में हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़ होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। महिला और उससे जुड़े वकील अंडरग्राउंड हो चुके हैं। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस सनसनीखेज मामले की जांच महिला थाना प्रभारी शबाना परवेज को सौंपा है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो हनी ट्रैप क मास्टरमाइंड वकील और खूबसूरती के जाल में फंसाने वाली महिला से जुड़ी कई जानकारी पहले से महिला थाने में उपलब्ध है। दरअसल, अमीरजादों को फंसाने वाली महिला ने कानपुर के व्यवसायी अर्चित सलूजा के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
इंस्टाग्राम पर फंसाती थी रईसजादों को
हनी ट्रैप में फंसाने वाली ये खूबसूरत बाला सोशल माध्यम इंस्टाग्राम पर सक्रिय है। इस पर उसने अपनी कई तड़क-भड़क फोटो पोस्ट कर रखे हैं। इसी सोशल माध्यम से वह रईसजादों को फंसाती थी। उसके जाल में फंस कर रेप के आरोपी बन चुके चार प्रकरणों में तीन इंस्टाग्राम पर ही दोस्ती हुई थी। दरअसल, इंस्टाग्राम पर ये महिला काफी सक्रिय है। कम उम्र के युवक इस पर सक्रिय हैं। सभी आरोपी एक ही समाज और पैसे वाले हैं।
सिंधी समाज की ओर से दी गई थी शिकायत
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि बुधवार को सिंधी समाज के लोगों की ओर से कंट्रोल रूम में एक शिकायत दी गई थी। महिला थाना प्रभारी को जांच सौंपी गई है। चार से पांच शिकायतें महिला की मिली है। इसकी सूक्ष्मता से जांच कराई जाएगी। इस गैंग में जो भी शामिल होगा, सभी पर सख्त कार्रवाई होगी। इस तरह की ब्लैकमेलिंग पर कानून में कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। जांच में प्रकरण सही मिला तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।
ये है पूरा मामला
जबलपुर के घमापुर निवासी एक खूबसूरत महिला और कुछ वकील मिलकर पिछले कुछ वर्षों से रईसजादों को हनी ट्रैप में फंसा कर ब्लैकमेलिंग कर रहे थे। उनके जाल में फंसकर जो मुंहमांगी कीमत दे देता था, उसे ये छोड़ देते थे। विरोध करने वाले के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया जाता था। इस गैंग ने अब तक चार लोगों के खिलाफ जबलपुर के घमापुर, तिलवारा व दो दिन पहले गोरखपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
एक व्यवसायी को जायदाद तक बेचना पड़ा
एक प्रकरण कानपुर के व्यवसायी से जुड़ा है। इस व्यवसायी के खिलाफ जबलपुर के महिला थाने में रेप का प्रकरण दर्ज कराया था। सभी आरोपी सिंधी समाज के और पैसे वाले हैं। इस गैंग के चक्कर में फंसकर घमापुर निवासी विकास रामख्यानी को जमीन-जायदाद तक से हाथ धोना पड़ा। डिंडौरी में दर्ज कराई गए रेप के प्रकरण में कोर्ट के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। कानपुर का चर्चित व्यवसायी अर्चित सलूजा के अलावा तिलवारा में विकास समतानी, आदर्श नगर निवासी मोहित डुडेजा अब तक शिकार बन चुके हैं। सभी से 15 से 40 लाख रुपयों की डिमांड की गई थी।
जबलपुर
हनीट्रैप गैंग के वकील और महिला अंडरग्राउंड
- 25 Mar 2022