रेवाड़ी। शहर में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। एक व्यापारी को पहले फेसबुक पर फ्रेंड बनाकर महिला ने उसे घर बुलाया और फिर गन प्वाइंट पर लेकर अश्लील वीडियो बना लिया। इतना ही नहीं, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर व्यापारी से 50 लाख की डिमांड की गई और उसकी सोने की चेन, लॉकेट और पर्स छीन लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और बाकी साथियों की तलाश जारी है। कोसली में कपड़ों का कारोबार करने वाले शख्स के पास कुछ दिन पहले एक महिला ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। उसके बाद से दोनों के बीच बातचीत हो रही थी।
पैसे नहीं देने पर दी वीडियो वायरल करने की धमकी
16 अक्तूबर को महिला ने संदेश भेजकर व्यापारी को कोसली के जुड्डी रोड पर बुलाया। अभी वह घर के पास ही पहुंचा था कि कोसली का इनामी बदमाश प्रवीण पंघाल, सुनीता उर्फ मानिया निवासी जाटों की ढाड़ी, जिला जयपुर, राजस्थान व 7-8 अज्ञात लोगों ने उसे किडनैप कर लिया। व्यापारी को एक घर में ले गए और वहां पर गन प्वाइंट पर उसके कपड़े उतरवा दिए। एक महिला के साथ जबरन वीडियो बना लिया। आरोपियों ने व्यापारी से 50 लाख रुपये की मांग करते हुए धमकी दी कि पैसे नहीं देने पर वीडियो को वायरल कर उसे फंसा देंगे।
15 लाख देने की बात माना व्यापारी, फिर छोड़ा
व्यापारी ने कहा कि वह आरोपियों के आगे हाथ जोड़ता रहा, लेकिन वे नहीं माने। आरोपियों ने उसकी आंखों पर कपड़ा बांधकर गाड़ी में डालकर एक सुनसान जगह ले गए। वहां पर उन्होंने उसके साथ कुकर्म करने का वीडियो बनाया। उसे डराने के लिए हवा में फायर किया। आरोपियों ने उसकी सोने की चेन, लॉकेट व पर्स छीन लिया। उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और पैसे मांगे तो उसने सोमवार को 15 लाख रुपये देने की हामी भर दी। उसके बाद आरोपियों ने उसकी गाड़ी के कागजात छीन लिए और उसे घर के पास ही छोड़कर फरार हो गए।
रेवाड़ी
हनीट्रेप में फंसा व्यापारी को किया ब्लैकमेल, मांगे 50 लाख, गिरफ्तार
- 19 Oct 2021