Highlights

फरीदाबाद

हनीट्रैप :  व्यापारी को बनाया बंधक, बदमाशों ने छह लाख की मांगी फिरौती

  • 22 Jul 2022

फरीदाबाद। फरीदाबाद में अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम ने पशु व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाकर बंधक बनाने के बाद छह लाख की फिरौती मांगने के आरोप में दो महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों और उनके दो अन्य साथियों ने रेवाड़ी निवासी पशु व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाकर फरीदाबाद बुलाकर बंधक बना लिया था। 
व्यापारी को छोड़ने के एवज में आरोपियों ने उसके चचेरे भाई से छह लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। चचेरे भाई ने समझदारी दिखाते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 को मामले की जानकारी दी। क्राइम ब्रांच प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने सेक्टर-16 के एक मकान से व्यापारी को सकुशल छुड़ा लिया।
 शाखा प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि नूंह निवासी अहसान इस गिरोह का सरगना है। वह रेवाड़ी से दो बार पीड़ित व्यापारी से भैंस खरीदकर लाया था। इस दौरान उसने देखा कि व्यापारी के पास काफी पैसा है। जाल में फंसाने के लिए उसने व्यापारी का नंबर गांव बड़खल निवासी दानिश को दिया। 
दानिश ने राजवती नाम की महिला को व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाने के लिए कहा। राजवती ने व्यापारी से फोन पर बातें शुरू की और उसे अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसे मिलने के लिए फरीदाबाद बुलाया। जैसे ही व्यापारी सेक्टर-16 स्थित मकान में पहुंचा तो वहां पहले से तैयार दानिश, राजवती, बड़खल निवासी वरीसा और सेक्टर-58 निवासी राजकुमारी ने उसे बंधक बना लिया। 
छोड़ने की एवज में छह लाख की फिरौती मांगी। आरोपियों ने व्यापारी का मोबाइल चेक किया। वह जानते थे कि मोबाइल में अहसान का नंबर है। आरोपियों ने कहा कि अहसान को हम जानते हैं। इसे फोन करके बुला लो। व्यापारी ने फोन कर अहसान को बुलाया। अहसान ने बदमाशों के सामने नाटक करते हुए कहा कि व्यापारी मेरा जानकार है। इन्हें कम से कम में छोड़ दो। 
साभार अमर उजाला