Highlights

बिहार

हनुमान आरती के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज में कई घायल

  • 15 Feb 2023

नालंदा. बिहार के नालंदा में हनुमान आरती के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. दरअसल, नालंदा के बिहार थाना इलाके के अंबेर चौक के पास हनुमान मंदिर पर मंगलवार को बजरंगबली की आरती हो रही थी. आरोप है कि इसी दौरान बिहार थाना के पुलिस कर्मी के द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता से मारपीट की गई और लाठीचार्ज किया गया.
इस दौरान यहां मौजूद बजरंग दल के कई कार्यकर्ता उग्र हो गए और जमकर हंगामा करने के साथ ही सभी दुकान को बंद कराने लगे. इलाके में अचानक माहौल बिगड़ गई. आनन-फानन में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी सहित भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ता जोरदार हंगाम कर रहे थे.
वहीं अंबेर चौक के पास भारी संख्या में बजरंग दल की कार्यकर्ता पहुंच गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. एसडीएम अभिषेक पलासिया ने कहा जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. जबकि बजरंग दल के कार्यक्रता विक्की ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को यहां बजरंग बली का आरती होती है, इस बार पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया है.
साभार आज तक