Highlights

भोपाल

हफ्तेभर में आधे उम्मीदवार घोषित कर सकती है कांग्रेस:कमलनाथ बोले- कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा हुआ, फौरन फैसला करे स्क्रीनिंग कमेटी

  • 26 Feb 2024

भोपाल । लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा, 'हफ्ते भर में मध्यप्रदेश के 50% उम्मीदवार घोषित हो जाएंगे।' वहीं, कमलनाथ ने कहा, 'कुछ दिन में लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित हो जाएगी। अप्रैल के तीसरे हफ्ते में चुनाव हो सकता है। स्क्रीनिंग कमेटी में जो लोग हैं, फौरन फैसला कर लें। अगर दो उम्मीदवारों का फैसला होता है तो उन दो को खबर कर दें। पूरी सूची बनाने के चक्कर में न पड़ें, ताकि जितने उम्मीदवार तय हो जाते हैं, वे तो अपना काम शुरू कर पाएं।'
रविवार को हुई वर्चुअल मीटिंग में कमलनाथ ने कहा, 'मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार करता रहूंगा। लोगों को बता दें कि उम्मीदवारों को लेकर अभी चर्चा चल रही है, लेकिन आपका नाम फाइनल है। उम्मीदवारों को समय मिलना जरूरी है। हम चुनाव से 20-25 दिन पहले खबर करते हैं। लोकसभा चुनाव में इतने दिन पर्याप्त नहीं होते। भारत जोड़ो न्याय यात्रा 7 मार्च को खत्म हो जाएगी। यात्रा के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी है। हमें कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना है। उनका मनोबल टूटा हुआ है।'
कमलनाथ बोले- EVM का मामला दिग्विजय को देखने दें
कमलनाथ ने कहा, 'लोग कहते हैं कि दिग्विजय सिंह ने EVM को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वे कोर्ट-कचहरी की मेहनत कर रहे हैं कि अगर EVM से वोट BJP को जाना है तो हम क्यों कुछ काम करें। हम अभी EVM के चक्कर में न पड़ें। यह मामला दिग्विजय सिंह देख रहे हैं। EVM की बात दिग्विजय सिंह को करने दें। वे पॉलिटिकल पार्टियों से बात कर रहे हैं। ये अकेले MP का नहीं, पूरे देश का मामला है। हर पार्टी का मामला है। इसे दिग्विजय सिंह हैंडल करें, जैसे वो ठीक समझते हैं। हमें तो अपनी तैयारी शुरू करनी है।'
जितेंद्र सिंह बोले- तीन दिन में बूथ तक पहुंचाएं वोटर लिस्ट
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने PCC चीफ जीतू पटवारी से कहा, 'हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए कि तीन दिन में वोटर लिस्ट बूथ पर पहुंच जाए। कई बार हम देखते हैं कि वोटर लिस्ट प्रदेश कार्यालय में तो कभी जिलाध्यक्ष के यहां पड़ी रहती है। बूथ कार्यकर्ताओं के पास वोटर लिस्ट नहीं पहुंच पाती।'
उन्होंने कहा, 'हम दूसरी पार्टियों की तुलना करते हैं तो RSS की टीम घरों में जाकर दुष्प्रचार करती है। वे धर्म, जाति के नाम पर घरों के भीतर जाकर राजनीति कर रहे हैं। घर-घर जाने के लिए वोटर लिस्ट सबसे बड़ा बहाना है।' उन्होंने कहा, 'घरों में जाकर तीन कैटेगरी में वोटर चिह्नित करें। कांग्रेस का वोटर नहीं है तो 'N' कैटेगरी दें। न्यूट्रल पर 'O', अगर कांग्रेस का वोट है तो 'C' कैटेगरी दें।
जितेंद्र सिंह ने कहा, 'बूथों पर चल रहे कामों की AICC के सेक्रेटरी निगरानी करेंगे। हर हफ्ते रिपोर्ट देंगे। यह रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और कांग्रेस हाईकमान को भेजी जाएगी। एक हफ्ते में 50 प्रतिशत टिकट की सूची जारी करने की कोशिश कर रहे हैं।'
दिग्विजय बोले- जल्द उम्मीदवार घोषित करना चाहिए
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'हम उसे सबसे बड़ा नेता मानते हैं, जो अपना बूथ जिता दे। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की लड़ाई लडे़। हम सारे भेदभाव मिटाकर दृढ़ता से जमीनी लड़ाई लड़ेंगे। जितना जल्दी हो सके, अपना उम्मीदवार घोषित करना चाहिए। कुछ जगह चुनौती जरूर है।'
तन्खा ने कहा- विरोधी स्पेशलाइज वॉर कर रहे
विवेक तन्खा ने कहा, '40 प्रतिशत हमारा वोट शेयर था। हमारे विरोधियों की जो सोच है, उससे हम कैसे निपटेंगे? वे स्पेशलाइज वॉर फेयर कर रहे हैं। वे पब्लिक को कुछ सोचने नहीं दे रहे हैं। हिप्नोटाइज कर रहे हैं। हम जब विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे, पूरी दुनिया की मीडिया कह रही थी कि हम जीत रहे हैं। EVM भी एक कारण हो सकता है। चुनाव की नई पद्धति और रणनीति से लड़ना पड़ेगा। पूरी नई टीम आ चुकी है। देश में जब भी बदलाव आया है, वो युवा लेकर आए हैं। मप्र में सामाजिक बदलाव की नई दिशा क्रिएट करें। सबको पता है कि मंदिर और मस्जिद से रोजी, रोटी और शिक्षा नहीं मिल सकती।'