इंदौर। सूदखोर ने पैसे के विवाद में युवक पर जानलेवा हमला किया था। दबाव में आकर परदेशीपुरा पुलिस ने सामान्य धाराओं में केस दर्ज किया। मामले में पीडि़त पक्ष ने जोन दो के पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा से आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग की।
शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त के पास फरियादी प्रदीप वशिष्ठ निवासी वीणा नगर पहुंचा। उसने बताया कि 9 दिसंबर को रात में वह अपने भाई के साथ जरूरी काम से कहीं जा रहा था। तभी रास्ते में उसे कपिल जैन ने उसे रोका। वह कपिल से बात कर रहा था, तभी दीपा और उसके साथी गुंडे सुनील उर्फ मिर्ची भी आ गए। तीनों में प्रदीप को गाली देते हुए सिर पर चाकू मार दिया। गंभीर रुप से घायल प्रदीप को उसका भाई तत्काल एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसकी हालत खतरे में बाहर बताई जा रही है। उधर, घायल के परिजनों का आरोप है कि एमवाय अस्पताल में एमएलसी में भी डॉक्टरों ने गंभीर चोट बताई है, लेकिन पुलिस ने सामान्य धाराओं में केस दर्ज किया। आरोपी कपिल पर सूदखोरी का व्यापार करने और सुनील पर रुपए वसूली करता है। पीडि़त पक्ष ने चेतावनी दी कि पुलिस ने गंभीर धारओं में केस दर्ज नहीं किया तो वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।
इंदौर
हमले में सामान्य धारा में दर्ज किया केस
- 14 Dec 2024