Highlights

मनोरंजन

'हम अलग हो गए हैं..' राज कुंद्रा का ट्वीट वायरल

  • 20 Oct 2023

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जल्दी ही अब फिल्मों जलवा बिखेरते नजर आएंगे। राज कुंद्रा की फिल्म यूटी 69 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिस में उनकी जिंदगी के एक पहलू पर रोशनी डाली गई है। इस बीच राज कुंद्रा के एक ट्वीट ने धमाका कर दिया है। राज कुंद्रा ने ट्वीट में लिखा है- 'हम अलग हो गए हैं।' राज कुंद्रा के ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और ट्विटर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। 
राज कुंद्रा ने रात करीब एक बजे ट्वीट किया है, जिसके बाद वो चर्चा में आ गए हैं। राज ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हम अलग हो गए हैं और आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस मुश्किल वक्त में हमें समय दें।'इस ट्वीट के साथ ही राज ने हाथ जोड़ने और दिल टूटने का इमोजी भी इस्तेमाल किया है। राज कुंद्रा ने अपने ट्वीट में कुछ भी साफ साफ नहीं लिखा है, जिससे अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। 
राज कुंद्रा के पोस्ट पर ट्विटर यूजर्स ने रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा- 'अलग मतलब.. तलाक?' तो एक दूसरे ने लिखा, 'अपने मास्क के बारे में बात कर रहा होगा।' एक और ने लिखा- 'किसने ये बेकार आइडिया दिया है आपको?' वहीं एक कमेंट में शिल्पा शेट्टी का भी नाम लिया गया है। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सिर्फ मूवी प्रमोशन के लिए है और इसका राज की पर्सनल लाइफ से कुछ लेना देना नहीं है, बल्कि यहां पर वह उनके मास्क की बात कर रह हैं। हालांकि सच क्या है, ये तो आने वाले वक्त में ही पता लगेगा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान