Highlights

उज्जैन

हमें कृषि मंत्री का भाषण नही, मुआवजा चाहिए, किसानो ने कोठी पर किया प्रदर्शन

  • 11 Jan 2022

उज्जैन। ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय कोठी पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने कृषि मंत्री कमल पटेल को आड़े हाथो लिया और कहाकि वह धरातल पर आकर नुकसान देखे। प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
उल्लेखनीय है कि गत दिनो जिले के एक दर्जन से अधिक गांवो में ओलावृष्टि हुई थी। जिससे खेतो को भारी नुकसान पहुंचा था। दो दिन पूर्व शिक्षा मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों खेतो का अवलोकन कर शीघ्र ही मुआवजा देने की बात कही थी।
सोमवार को सैंकडो की संख्या में किसान कोठी स्थित कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान किसानो ने कृषि मंत्री कमल पटेल को आड़े हाथो लेते हुए कहाकि सिर्फ भाषण बाजी ना करें। किसानों की मदद भी करें। किसानों ने कहा मंत्री कमल पटेल सिर्फ भोपाल से आश्वासन ना देते हुए खेत पर आकर नुकसान का आंकलन भी करें। उन्होने ओलावृष्टि हुए नुकसान की शीघ्र भरपाई करने की मांग की। किसानों ने कहा कि लहसन की 50 हजार रुपये बीघा की फसल 5 हजार की भी नहीं बची है वही किसानो को 7 हजार रुपए महीने का बिजली का बिल भी चुका रहा है। प्रदर्शन के बाद किसानो ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।