इंदौर। मालवा मिल चौराहे के समीप ठेले के नीचे छुपाकर रखे घी के डिब्बे बदमाश चुरा ले गए। हम्माल ने पुलिस को शिकायत की है। सियागंज की एक दुकान से हम्माल मालवामिल में स्थित संदीप पूजन एवं किराना सामग्री पर घी के डिब्बे की डिलीवरी करने मंगलवार दोपहर को गया था। हम्माल के पास कुछ अन्य सामग्री भी थी। सतर्कता के तहत हम्माल ने घी के डिब्बे ठेले में नीचे की और लगे एंगल पर रखे थे, जिन पर चोरों की निगाहें पहुंच गई। वह जैसे ही पूजन सामग्री की डिलेवरी देने दुकान पर गया, बदमाशों ने घी के डिब्बे चुरा लिया। लौटे हम्माल को जब डिब्बे नहीं दिखे तो वह तुकोगंज थाने पहुंचा। पुलिस ने हम्माल भैयालाल की शिकायत पर मामला जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो से घटना की पुष्टि की जा रही है, फुटेज से बदमाशों को तलाश लिया जाएगा। चोरी गए घी के डिब्बों की कीमत 12 हजार 500 रुपए बताई जा रही है। उधर, लसूडिया थाना क्षेत्र के राहुलगांधी नगर में रहने वाले धनसिंह साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी दुकान का ताला तोड़कर घुसे बदमाश गल्ले में रखे 80 हजार रु. व गैस की डायरी चुराकर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर
हम्माल के साथ हुई वारदात ... ठेले से घी के डिब्बे ले उड़े बदमाश
- 19 Aug 2021