हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें एक युवक गैर हिंदुओं को गंगा घाट से भगा रहा है. बताया जा रहा है कि ये लोग गंगा घाट घूमने आए थे. पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
यह वीडियो हरिद्वार के प्रसिद्ध महाराजा अग्रसेन घाट का बताया जा रहा है. वीडियो में युवक दूसरे समुदाय के युवक-युवतियों को घाट से बाहर निकालते हुए उन्हें धमका रहा है. यह कहता सुनाई दे रहा है कि गंगा घाटों पर सिर्फ हिंदुओं को आने की अनुमति है.
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक कुछ गैर हिंदू युवक और युवतियों को घाट से बाहर जाने के लिए धमका रहा है. वह कहता है, यहां सिर्फ हिंदू आ सकता हैं इसके अलावा कोई नहीं आ सकता. बाहर, जा गेट के बाहर.
हिजाब पहनी लड़की जब इसका विरोध करती है तो उसे भी युवक कहता है कि बाहर जाइये यहां से. बदतमीजी मत करिए यहां से बाहर जाइए. अगर मुझे दोबारा दिख गए तो ठीक नहीं होगा. इसके बाद भगाया गया एक युवक कहता है कि वह हर की पौड़ी पर गाड़ी चलाता है, भगाने वाला युवक का कहना है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
साभार आज तक
देश / विदेश
हरिद्वार के गंगा घाट से वीडियो वायरल, गैर हिंदुओं को भगाया
- 21 Jun 2023