हरिद्वार. हरिद्वार के बहादराबाद थाने के शांतरशाह क्षेत्र से एक 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर गैंगरेप और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में अमित सैनी और प्रधानपति आदित्य राज सैनी को आरोपी बनाया गया है. लड़की का शव पतंजलि रिसर्च सेंटर के सामने से बरामद किया गया था.
पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 2363, 366, 120 (बी), 376(ए), 376 (डी) और 5(जी)6 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. एसपी सिटी के नेतृत्व में पांच टीम बनाई है. मृतका की मां का कहना है कि आरोपी को फांसी होनी चाहिए. अमित सैनी फोन कर उनकी बेटी को बुलाया और कहा कि मैं तेरे से शादी करूंगा. इस मामले पर समाजसेवी अंकित नौटियाल का कहना है कि मंगलवार शाम 6 बजे जैसे ही पीड़ित के द्वारा बताया गया कि उनकी बेटी परसों रात शाम 6 बजे एक लड़के ने उसे फोन करके बुलाया था. बच्ची की मां ने घर पर आकर बेटी को कॉल किया तो फोन लड़के ने उठाया और कहा कि लड़की थोड़ी देर में आ जाएगी और थोड़ी देर में नहीं आई तो मैं सुबह तक घर छोड़ दूंगा. इस तरह पूरी रात निकल गई और लड़के का फोन भी स्विच ऑफ हो गया.
साभार आज तक
देश / विदेश
हरिद्वार में नाबालिग से गैंगरेप के बाद हत्या
- 28 Jun 2024