Highlights

ग्वालियर

हरियाली प्रेमियों के लिए नई योजना, 250 से 2000 पौधे खरीदें, घर-खेत तक पहुंचाएगा वन विभाग

  • 01 Jan 2022


ग्वालियर। अनुसंधान एवं विस्तार केंद्र ने ग्वालियर-चंबल संभाग के हरियाली प्रेमियों के लिए नई योजना चालू की है। कोई भी व्यक्ति या किसान 250 से 2000 तक पौधे खरीदता है, तो वन विभाग उसके घर अथ्वा खेत तक पौधों की डिलेवरी नि:शुल्क करेगा। केंद्र की तपोवन नर्सरी में औषधीय पौधों के अलावा वानकीय पौधे भी उपलब्ध रहेंगे। वन विभाग मुख्यालय ने अनुसंधान एवं विस्तार केंद्र को 50 लाख के पौधे बेचने का टारगेट दिया है। ये पौधे तीन महीने में बेचना है। टारगेट मिलने के बाद वन विभाग ने घर-घर डिलीवरी योजना चालू की है।
इसका फायदा उठाकर ग्वालियर-चंबल के लोग घर तक फ्री डिलीवरी पा सकते हैं। बस उन्हें पौधे की कीमत 12 रुपए अदा करना होगी। योजना का लाभ् ग्वालियर जिले के अलावा मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर के लोगों को मिलेगा। यहां के लोग औषधीय और वानकी पौधे लेने के लिए नर्सरी में आकर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन भी देकर सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। वन विभाग इसके लिए जल्दी ही एक मोबाइल नंबर भी जारी करेगा।
ये पौधे उपलब्ध हैं नर्सरी में
औषधीय सेक्टर- बहेड़ा, जामुन, नीलगिरी, आंवला, पारस पीपल, बीजा, गुड़मार, हरसिंघार, सतावर, अशोक, पुतरनजीवा, बेलपत्र आदि शामिल हैं।
वानकीय प्रजाति- सागौन, बांस, नीम, चिरोल, कंजी, शीशम प्रजाति के पौधे शामिल हैं।
हां, निशुल्क डिलीवरी करेंगे
वन विभाग की योजना एक जनवरी से लांच हो रही है। यदि कोई व्यक्ति या किसान 250 से 2000 पौधे की मांग करता है, तो उसके घर तक डिलीवरी नि:शुल्क की जाएगी। इच्छुक लोग नर्सरी में आकर विजिट कर डिमांड कर सकते हैं। - स्वाति पाठक, रेंजर अनुसंधान एवं विस्तार केंद्र