Highlights

खेल

हर्षल ने छक्का लगाकर आरसीबी को दिलाई जीत

  • 06 Apr 2022

हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में छक्के की बदौलत आरसीबी ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को 4-विकेट से हरा दिया। 170-रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के 5-विकेट 87-रन पर गिर गए थे लेकिन उसके बाद दिनेश कार्तिक 44*(23) और शाहबाज़ अहमद 45(26) के बीच 67(33) रनों की साझेदारी हुई। इस सीज़न राजस्थान की यह पहली हार है।