Highlights

रतलाम

हवाला कारोबार की शंका में 21 लाख जप्त, रतलाम पुलिस ने आयकर और जीएसटी को सौंपा मामला

  • 28 Oct 2023

रतलाम।  रतलाम के माणक चौक थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीड़ी सिगरेट ट्रेडर्स की दुकान से 21 लाख रुपए जप्त किये है। हवाला कारोबार की आशंका में माणक चौक थाना पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए पुरुषोत्तम मोतीयानी और संजय मोतियानी के पास से 21 लाख 88 हजार रुपए बरामद किए है। पूछताछ में दोनों आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में कैश का हिसाब नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने धारा 102 के अंतर्गत रुपए जप्त कर आयकर विभाग और जीएसटी को मामला सौंप दिया है।
सीएसपी अभिषेक वारंगे ने बताया कि माणक चौक थाना क्षेत्र स्थित सांवरिया ट्रेडर्स पर कार्यवाही के दौरान 21 लाख 88 हजार 900 रुपए नगद बरामद हुए है। आरोपी पिता पुत्र पुरुषोत्तम और संजय मोतीयानी रुपए का हिसाब नहीं दे सके। हवाला कारोबार की आशंका में रुपए जप्त कर कार्यवाही की गई है।
इस मामले में आगे की कार्यवाही के लिए जीएसटी और आयकर विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान रतलाम पुलिस और निर्वाचन की चेकिंग टीमों के द्वारा की गई अलग-अलग कार्यवाही में बड़ी मात्रा में कैश और करोड़ों के सोना और चांदी के आभूषण जप्त किए गए हैं।