Highlights

इंदौर

हाइड्रोलिक मशीन से विसर्जित की लाखों मूर्तियां

  • 19 Sep 2024

विधि विधान का किया पालन
इंदौर। अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन बुधवार को भगवान श्रीगणेश की मूर्तियों का जवाहर टेकरी पर विधि विधान से विसर्जन किया गया। इसमें हाइड्रोलिक मशीन का उपयोग किया गया था। इसके पहले विसर्जन स्थल का बारीकी से निरीक्षण निगयायुक्त शिवम वर्मा और अधिकारियों ने किया था। विसर्जन कार्य में कन्वेयर बेल्ट, 5 हाइड्रोलिक प्लेटफार्म, एक क्रेन, मूवेबल प्लेटफॉर्म की मदद ली गई थी।
यहां 100 से अधिक आयशर वाहनों में लाखों मूर्तियां लाई गई थी। उल्लेखनीय है कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर विसर्जन संबंधी उपकरण तैयार किए गए थे। इसके पहले मंगलवार को सुबह से निगम द्वारा प्रमुख चौराहों पर रखे गए अस्थाई कुंडों में मूर्तियों को प्रतीकात्मक विसर्जन करने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो रात तक चलता रहा। इसके बाद कुंडों से मूर्तियों को इस तरह आयशर वाहन में रखा गया कि उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो पाया। जवाहर टेकरी पर आयशर वाहन से मूर्तियां सुरक्षित तरीके से उतारी और एक-एक मूर्तियों को विसर्जित किया।