Highlights

राजगढ़

हाइवे पर लूट:युवक को पत्थर मारे

  • 16 Nov 2024

 मोबाइल और नकदी लूट कर ले गए बाइक सवार बदमाश; तलाश जारी
राजगढ़ ,(एजेंसी)। राजगढ़ के खिलचीपुर में गुरुवार रात को हाईवे पर एक युवक पर चार बदमाशों ने पत्थरों से हमला कर मोबाइल फोन और चार हजार रुपए लूट लिए। वह भोपाल से शिक्षक भर्ती परीक्षा देकर घर लौट रहा था। सोमवारिया हाईवे पर बस से उतरकर घर की ओर जाने वाली दूसरी बस का इंतजार कर रहा था, तभी बदमाशों ने हमला कर दिया।
वारदात के बाद वह घायल अवस्था में रातभर सड़क पर पड़ा रहा। इसके बाद सुबह होश आने पर एक राहगीर की मदद से परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला
युवक के जीजा मोहनलाल वर्मा ने बताया कि राजस्थान के रतनपुरा गांव निवासी उनका साला कमलेश अहिरवार (27) शिक्षक भर्ती परीक्षा देने भोपाल आया था। परीक्षा देने के बाद गुरुवार शाम को बस से अपने घर के लिए निकला। इसके बाद रात करीब 11:30 बजे सोमवारिया हाईवे क्रमांक 52 पर बस से उतरकर घर की ओर जाने वाली दूसरी बस का इंतजार करने लगा।
इस दौरान एक बाइक पर चार बदमाश आए और कमलेश को अकेला पाकर उस पर पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद कमलेश वहीं सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। इसके बाद बदमाश उसका 19 हजार रुपए का मोबाइल और चार हजार रुपए नगदी लेकर फरार हो गए।
आरोपियों की तलाश जारी
वहीं जीजा मोहनलाल वर्मा ने घटना की जानकारी खिलचीपुर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया है। उन्होंने पुलिस से मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
मामले में खिलचीपुर टीआई विवेक शर्मा ने बताया-घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे। आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे जा रहे है। मामले की जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे।