इन्दौर । महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह के साथ बुधवार को कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र में जिंसी हाट बाजार और रामगंज जिंसी क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर भार्गव ने जिंसी हाट मैदान से अतिक्रमण हटाने और निर्मित शेड में आवंटित दुकानदारों को शिफ्ट करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद् के सदस्य निरंजनसिंह चौहान गुड्डू, राकेश जैन, अश्विनी शुक्ला, पार्षद बरखा मालु, भावना मिश्रा, संध्या यादव के साथ ही अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, अभीलाष मिश्रा, प्रभारी अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, डी.आर. लोधी के साथ ही क्षेत्रीय जोनल अधिकारी भी उपस्थित थे।
इन्दौर स्मार्ट सिटी प्राजेक्ट के अंतर्गत जिंसी हाट मैदान पर दुकानदारों के लिए निर्मित किए गए हाईटेक शेड (हाट बाजार) का भी महापौर भार्गव ने अवलोकन किया। इस मौके पर भार्गव ने कहा कि हाईटेक शेड बनाकर जिंसी हाट बाजार का जिस उद्देश्य से निर्माण किया गया, उसका सदुपयोग उपयोग होना चाहिये। इसलिए हाट बाजार में आवंटित दुकानदारों को शिफ्ट करने की कार्यवाही तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। महापौर ने जिंसी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के भी निर्देश मार्केट व रिमुव्हल विभाग को दिए।
जिंसी मार्ग के चौड़ीकरण के भी दिए निर्देश :
जिंसी हाट मैदान के बाद मल्हारगंज रोड़ व जिंसी चौराहा होते हुए रामगंज क्षेत्र का भी निरीक्षण उन्होने किया। निरीक्षण के दौरान एम.जी. रोड़ से जिंसी चौराहा होते हुए किला मैदान तिराहा, महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक सड़क चौडीकरण के भी संबंधति अधकिारियों को निर्देश दिए। साथ ही रामगंज जिंसी क्षेत्र में रिक्त भूमि पर उद्यान निर्माण के साथ ही पाथ वे निर्माण करने व नाले किनारे रिटेनिंग वॉल निर्माण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। महापौर व निगम कमिश्नर ने विधानसभा क्षेत्र क्र. 01 में आॅडिटोरियम व लायब्रेरी के लिये प्रस्तावित निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण स्थल उपयुक्त नहीं होने पर नये स्थल चयन के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इंदौर
हाईटेक शेड में संचालित होगी हाट मैदान की दुकानें, निगम अभियान चलाकर हटाएंगा अतिक्रमण
- 29 Dec 2023