Highlights

इंदौर

हाईप्रोफाइल परिवार के बच्चों की भोपाल-महू और देवास की होटलों में तलाश

  • 16 Jul 2021

इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में हाईप्रोफाइल परिवार की नाबालिग लड़की और लड़का लापता हो गए। इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है, लेकिन उनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
दरअसल श्रीनगर से लापता निजी कंपनी के अफसर की बेटी का अभी तक सुराग नहीं मिला है। 14 वर्षीय किशोरी एमजी रोड़ निवासी दवा कारोबारी के नाबालिग बेटे के साथ लापता हुई है। पुलिस महू, भोपाल, देवास सहित करीब 10 जगहों पर छानबीन कर चुकी है। स्वजन और रिश्तेदार भी ढूंढने में जुटे हैं। थाना प्रभारी विनोद दीक्षित के मुताबिक किशोरी तीन दिन पूर्व बगैर बताए घर से गई थी। इसके बाद स्वजन ने उसके अपहरण की रिपोर्ट लिखाई। किशोरी के पिता पीथमपुर स्थित एक बड़ी कंपनी में नौकरी करते है। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला एमजी रोड़ निवासी एक दवा कारोबारी का नाबालिग बेटा भी गायब है। उसके स्वजन ने भी तुकोगंज थाना में रिपोर्ट लिखवाई है। पुलिस सक्रिय हुई और बच्चों की तलाश में जुट गई। पहले जानकारी मिली कि बच्चे देवास की ओर गए है।
मोबाइल लोकेशन भी देवास की तरफ मिली है। टीम वहां भेजी और होटल में छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज देखे और कर्मचारियों को फोटो दिखाए। बाद में खबर मिली कि दोनों सफेद रंग की बस से भोपाल गए है। टीम तत्काल भोपाल गई और टोल नाकों के फुटेज देखे। बुधवार को महू में होने की सूचना पर एक लॉज में छानबीन की लेकिन सूचना गलत निकली। देर शाम खबर उड़ी कि स्वजन ने उन्हें खरगोन में देखा है। टीम ने खरगोन पुलिस से संपर्क किया लेकिन यह भी अफवाह ही निकली।