Highlights

इंदौर

हाई कोर्ट और एयरपोर्ट की इमारतों का सुरक्षा आडिट करेगी पुलिस

  • 06 Jan 2022

इंदौर। अब पुलिस हाईकोर्ट, एयरपोर्ट, कलेक्टोरेट, धार्मिक स्थलों सहित प्रमुख इमारतों का सुरक्षा आडिट करवा रही है। पुलिस कमिश्नर ने इंटेलिजेंस डीसीपी से सुरक्षा की रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने सक्षम अधिकारियों को न्यायिक अधिकार भी सौंप दिए हैं।
सीपी हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक पुलिस समय-समय पर माक ड्रिल व औचक निरीक्षण कर सुरक्षा खामियां दूर करती रहती है। डीसीपी (इंटेलिजेंस) रजत सकलेचा के जाइन करने के बाद सभी संस्थानों का दोबारा सुरक्षा आडिट करवाया जा रहा है। पहले चरण में हाई कोर्ट, एयरपोर्ट व कलेक्टोरेट को शामिल किया गया है। टीम सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षाकर्मियों के साथ आगमन व निर्गम द्वारों पर क्या व्यवस्था है इसकी जांच करेगी। इसके साथ ही डीसीपी की टीम थाना प्रभारियों पर भी नजर रखेगी। प्रभात व रात्रि गश्त करने वाले थाना प्रभारी उनके द्वारा बताई लोकेशन पर हैं या नहीं इसकी भी गोपनीय रिपोर्ट बनाई जाएगी। जोन-1 के डीसीपी ने संभाला पद : मंगलवार को जोन-1 डीसीपी अमित तोलानी ने पदभार संभाल लिया। तोलानी ग्रामीण एएसपी रह चुके हैं और अभी भिंड में बटालियन में पदस्थ थे।