Highlights

राज्य

हाई टेंशन लाइन के झूलते तार ने ली जान

  • 20 Aug 2021

सागौर। समीपस्थ ग्राम कुंवरसीव में पत्नी के साथ खेत पर गए 55 वर्षीय कृषक को हाई टेंशन लाइन के झूलते तार से करंट लग गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्वजनों ने विभाग के जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बिजली के तारों को ऊंचा करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार कृषक बसंतराव पुत्र रामचंद्रराव सोनाणे खेत पर काम करने गए थे। इसी दौरान खेत के बीचोंबीच से गुजर रही बिजली की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए। करंट लगते ही कृषक की पत्नी पति के पास जाने लगीतो उन्हें भी झटका लगा। उसने तुरंत चिल्ला कर लोगों को बुलाया और ग्रामीणों ने उसके पुत्र को खबर की। विद्युत आपूर्ति बंद करवाने के बाद कृषक को खेत से उठाया गया। हालांकि करंट लगने से उसी समय उसकी मौत हो गई। कृषक के पुत्र ने घटना की सूचना सागौर पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद सस्वजनों को सौंप दिया। मृतक के स्वजनों ने आरोप लगाया कि जिमम्मेदारों की लापरवाही के कारण एक कृषक को अपनी जान गंवानी पड़ी। उनन्होंने तारों को ऊंचा करने की मांग की है। बताया जाता है कि लगातार रिमझिम बारिश के कारण जमीन गीली होने से करंट फेल गया।