Highlights

ग्वालियर

हाई स्पीड कार ने बाइक सवार को उड़ाया

  • 18 Dec 2023

फुटबॉल की तरह उछलकर कई फीट दूर जा गिरा युवक, मौत
ग्वालियर। ग्वालियर में हाई स्पीड कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि टक्कर के बाद बाइक सवार फुटबॉल की तरह उछलकर कई फीट दूर जा गिरा। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। वहीं कार ड्राइवर कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसा शनिवार को झांसी रोड पर हुआ, जिसका वीडियो रविवार को सामने आया है।
मृतक की पहचान थाटीपुर के दुल्लपुर के रहने वाले पप्पू खान के रूप में की गई है। वह एक निजी कंपनी में कर्मचारी था और वह प्रॉपर्टी का काम भी करता था। शनिवार को वह घर से झांसी रोड हाईवे पर बरौआ गांव में जमीन देखने आया था। इस दौरान एक पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद वह रोड क्रॉस कर रहा था। तभी झांसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे चपेट में ले लिया।
ड्राइवर कार छोड़कर भागा
हादसे के बाद घबराया कार चालक कार को छोड़कर भाग गया। आशंका है कि टक्कर के बाद कार खराब हो गई होगी। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।