Highlights

इंदौर

हुकमचंद मिल में जुटे मजदूर, बकाया राशि मिलने का जश्न मनाया

  • 04 Dec 2023

इंदौर। हुकमचंद मिल मजदूरों की साप्ताहिक बैठक रविवार को मिल में हुई। इसमें सैकड़ों मजदूर शामिल हुए। 218 करोड़ का भुगतान करने के कोर्ट के आदेश और अगले ढाई महीनों में खातों में बकाया राशि पहुंचने की उम्मीद में ये एकत्र हुए। सभी ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। बैठक में मजदूरों के अधिवक्ता गिरीश पटवर्धन और धीरज सिंह पंवार भी शामिल हुए। उन्होंने सभी को बताया कि पैसा कब और कैसे वितरित किया जाएगा। बैठक में स्वाति काशिद, हरनामसिंह धालीवाल, नरेंद्र श्रीवंश, किशनलाल बोखरे आदि भी उपस्थित थे।

गेम जोन से 8 लड़कियां पकड़ाईं, सरगना की तलाश
इंदौर। जूनी इंदौर पुलिस ने सपना-संगीता इलाके में स्थित एक ऑनलाइन गेम जोन पर छापा मारकर 8 लड़कियों और दो युवकों को हिरासत में लिया है। उनका सरगना फरार है। ये लड़कियां सौ रुपए कमीशन के लालच में युवकों को ऑनलाइन गेम की आईडी और ओटीपी देती थीं।
टीआई शैलेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि नवरंग प्लाजा में ऑनलाइन गेम जोन की सूचना मिली थी। यहां जिस एप से जुआ खिलाया जा रहा था वह सरकारी सूची में बैन है। यहां पहले फाइनेंस का काम होता था, अब उसी की आड़ में गेम खिलाया जा रहा था। गिरफ्तार अनिकेत और अंकित ने बताया कि सरगना लकी उन्हें एप संचालन के लिए कमीशन देता था। हम युवक-युवतियों को आईडी और ओटीपी देकर एप उनके मोबाइल में लोड करवाते थे।

दो किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार
इंदौर। समीपस्थ पीथमपुर के पुलिस थाना सागौर ने अवैध गांजे के खिलाफ कार्रवाई की है। मुखबिर से सूचना मिलने पर स्कूटी क्र. (एमपी 13 एफएन 1961) को रोक चेकिंग की। चेकिंग के दौरान गाड़ी में रखा 2 किलो गांजा जब्त किया। वाहन चालक ने अपना नाम कमल पिता गणेशलाल चौहान (42) निवासी गोविंद कॉलोनी इंदौर बताया। यह गांजा एबी रोड पर डिलीवरी देना थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी कमल चौहान द्वारा अमरसिंह पिता सुभान बघेल (32) निवासी ग्राम करोंदिया थाना मनावर जिला धार से गांजा खरीदना बताया। पुलिस ने आरोपी अमरसिंह को भी गिरफ्तार किया।