Highlights

होशंगाबाद

हुक्का बार, फूहड़-डांस का वीडियो, पचमढ़ी का नशे के रूप में इंस्टाग्राम पर प्रचार

  • 14 Oct 2022

नर्मदापुरम। मप्र के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी के एक होटल का वीडियो सामने आया है। इसमें युवक-युवती हुक्का बार में धुआं उड़ाते और फूहड़ गानों पर नशे में डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाकर बाकायदा प्रचारित किया गया है। नर्मदापुरम एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने इसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने वीडियो की जांच कर भाजपा नेता लक्की खालसा के भाई दीपू उर्फ दशमेश सिंह की होटल लेग व्यू पर हुक्का एक्ट के तहत कार्रवाई की।
होटल संचालक पर कार्रवाई, हुक्का जप्त
मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देश पर पचमढ़ी पुलिस ने लेग व्यू होटल में दविश दी। थाना प्रभारी रूपलाल उईके ने बताया होटल से एक हुक्का जप्त किया। होटल के संचालक दीपू उर्फ दशमेश सिंह पिता सतनाम सिंह निवासी पटेल रोड पचमढ़ी के खिलाफ कार्रवाई की गई। कोटपा एक्ट के तहत धारा 4/21 (एक), 5(1)/22 कार्रवाई हुई। हिदायत दी कि अगर दोबारा ऐसा हुआ तो एफआईआर होगी।
मुखबिर तंत्र मजबूत, 1 घंटे में वीडियो और पेज डिलीट
इंस्टाग्राम पर हुक्का से नशा करते वीडियो और बार का फोटो शेयर होने की सूचना एसपी डॉ. गुरकरन सिंह और जिला आबकारी अधिकारी को दी। सूचना के एक घंटे के भीतर इंस्टाग्राम से वो पेज और वीडियो दोनों डिलीट हो गया। ऐसे में सोशल मीडिया पर हुक्का बार नशे करने का वीडियो का मामला संदेहास्पद है। सवाल खड़े हो रहे कि क्या पुलिस, आबकारी से ज्यादा पचमढ़ी में अवैध गतिविधियों करने वालें का मुखबिर तंत्र मजबूत है? वीडियो में जो बार दिख रही। सूत्र बताते है कि उस बार को चलाने का लेग व्यू होटल ले पास लाइसेंस नहीं है। जिम्मेदारों की मेहरबानी साफ नजर आती है।
भाजपा नेता की सफाई 6 माह पुराना वीडियो
भाजपा युवा मोर्चा के पुर्व मंडल अध्यक्ष लक्की खालसा ने सफाई देते हुए कहा कि वीडियो हमारी होटल का जरूर है। लेकिन 6 माह पुराना है। एक फैमिली आई थी। उन्हीं की पार्टी हुई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर होने के सवाल को लेकर वे जवाब स्पष्ट नहीं दे पाएं।
अवैध गतिविधियों में जुड़े नेताओं के नाम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश से हुक्का बार समेत अवैध शराब, जुआ, सट्टा चलाने वालों पर कार्रवाई की बात करते है। दूसरी तरफ उन्हीं भाजपा पार्टी से जुड़े लोग और उनके परिचितों के अवैध शराब समेत अवैध गतिविधियों में सामने आ रहे है। नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर थाने के पास पकड़ाई 103 लीटर देशी-विदेशी शराब के मामले में भाजपा के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक और उमा भारती के कट्टर समर्थक विजय चौकसे के पुत्र हर्ष चौकसे के खिलाफ केस दर्ज हुआ। चार दिन बाद पचमढ़ी में भाजपा नेता लक्की खालसा के भाई की होटल पर हुक्का एक्ट की कार्रवाई।