Highlights

इंदौर

होटल कारोबारी से ब्लैकमेंलिग का मामला- फर्जी डीएसपी के बाद पूर्व मेंनेजर सहित पांच साथी ओर पकडे

  • 24 May 2023

इंदौर। झारखंड के खदान मालिक ओर इंदौर में होटल का कारोबार करने वाले व्यक्ति ने देवास के फर्जी डीएसपी अशोक तिवारी पर ढाई करोड़ रूपये मांगने ओर ब्लैकमेल करने के मामले में केस दर्ज कराया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने अब तक पांच आरोपियों को पकड़ा है। पकड़ाए आरोपियों में एक पूर्व होटल का मैनेजर है। उसने होटल में स्पाई कैमरा लगाकर पूरी साजिश रची थी। फिलहाल क्राइम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
 क्राइम ब्रांच ने स्कीम नंबर 78 के होटल कारेाबारी को अश्लील वीडियो भेजकर उससे ढाई करोड़ की मांग करने के मामले में देवास के फर्जी डीएसपी अशोक ओर उसके साथी को पकड़ा था। इस मामले में पुलिस ने पूर्व मैनेजर अंकित पटेल उसके साथी अनुराग,श्याम ओर योगेश व आशीष को पकड़ा है। अंकित को अपने मालिक के लेनदेन को लेकर पूरी जानकारी थी। उसे यह भी पता था कि होटल के कमरे में कई बार मालिक आकर अय्याशी करते है। इस दौरान इलेक्ट्रीक बोर्ड में उन्होंने कैमरा लगाकर कमरे के अंदर के अंतरग वीडियो कमल मेहरा के माध्यम से कैद करवाए थे। इसके बाद वीडियो भेजकर वह लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। क्राइम ब्रांच ने होटल के बोर्ड से कैमरा भी बरामद किया है। फिलहाल अंकित ने उसे कहां से खरीदा था। इस बारे में जानकारी निकाली जा रही है।