इंदौर। शहर में बायपास, रिंग रोड सहित कई प्रमुख सडक़ों पर बने होटल, ढाबों में जमकर शराबखोरी जारी है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने होटल, ढाबों, अवैध रूप से शराब परोसने वाले स्थानों पर कार्रवाई की। जसपाल ढाबा स्टार चौराहा, कवेलू होटल बेस्ट प्राइस के पास, सरदार किचन, गिल पंजाबी ढाबा, भुक्कड़ ढाबा, एमएस ढाबा, मां भवानी ढाबा, एसके 11 ढाबा, एसएस फैमिली ढाबा, देशी तडक़ा ढाबा (सभी बायपास), जम्मू कश्मीर ढाबा, भिंड मुरैना ढाबा मांगलिया, चिकन माफिया, आशियाना, आशीर्वाद ढाबा सांवेर रोड, पंजाबी नेशन ढाबा टीपी नगर, वीरजी द स्वेग खातीवाला टैंक, कबाबीलाल होटल भंवरकुआं, राजपूत ढाबा, मदरम ढाबा, भगवती ढाबा, कालका ढाबा व महाकाल ढाबा महू के खिलाफ कार्रवाई की गई। आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में 68 केस दर्ज किए गए। कार्रवाई में अवैध शराब भी जब्त की गई।
इंदौर
होटल, ढाबों में अवैध शराबखोरी, 68 के खिलाफ कार्रवाई की गई
- 09 Jan 2024