Highlights

इंदौर

होटल रेडिशन ब्ल्यु पर कचरा फैलाने पर चालानी कार्यवाही

  • 14 Dec 2023

इन्दौर।  शहर मे चलाये जा स्वच्छता अभियान के तहत शहर में कचरा व गंदगी फैलाने वालो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई को निर्देशित किया गया था, इसी क्रम में कचरा-गंदगी पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की गई।  
महापौर श्री भार्गव व आयुक्त श्रीमती सिंह के निदेर्शानुसार अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जेन, स्वास्थ्य अधिकारी श्री भाटिया के निर्देशन में झोन क्रमांक 7 में सीएसआई  संजय घांवरी द्वारा होटल रेडिशन ब्ल्यु द्वारा कचरा फैलाने पर चालानी कार्यवाही की गई।  विदित हो कि झोन क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय दरोगा ने सीएसआई को बताया कि अज्ञात टैक्टर द्वारा बायापास के पास खुले स्थान पर बडी मात्रा में कचरा डाला जा रहा है, इस पर सीएसआई श्री घांवरी द्वारा मौके पर जाकर देखा तो टैक्टर द्वारा बडी मात्रा में कचरा खुले स्थान पर डाला जा रहा है, इस पर सीएसआई श्री घांवरी द्वारा मौका स्थल पर ही कचरे में पडे दस्तावेज को देखा तो उसमें सारे दस्तावेज जैसे बिल, रसीद व होटल की अनुपयोगी चप्पले आदि विजय नगर क्षेत्र में स्थित होटल रेडिशन ब्ल्यु की होना पाई गई।  
इस पर अपर आयुक्त श्री जैन, स्वास्थ्य अधिकारी श्री भाटिया के निर्देशन में में सीएसआई श्री घांवरी द्वारा होटल रेडिशन ब्ल्यु के प्रबंधक को समस्त कचरा फैंकने के संबंध में व इस प्रकार का शहर में कचरा व गंदगी फैलाने पर रुपए 20 हजार का स्पॉट फाईन कर राशि वसुल की गई, साथ ही जिस टैक्टर के माध्यम से कचरा फैका जा रहा था, उस टैक्टर पर भी रुपए 5 हजार की स्पॉट फाईन कर कुल राशि रुपए 25 हजार की चालानी कार्यवाही की गई।