Highlights

राज्य

हेडमास्टर ने छात्र को पीटा, मां की साड़ी खींची, करतूत देख लोगों ने पिटाई कर दी, नशे में होने का आरोप

  • 14 Oct 2023

रीवा। रीवा में सरकारी स्कूल के हेड मास्टर ने पहले एक दिव्यांग छात्र को पीटा, फिर उसकी मां से हाथापाई कर दी। महिला की साड़ी खींच दी। इससे उसकी साड़ी फट गई। लोगों ने जब हेड मास्टर की यह करतूत देखी तो उसे पकडक़र पीट दिया। आरोप है कि वह नशे में था।
मामला सेमरिया थाना इलाके के गोदहा गांव में गुरुवार का है। स्कूल के बाहर हुई मारपीट का वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। पुलिस ने हेड मास्टर और उसे पीटने वाले लोगों पर क्रॉस एफआइआर  दर्ज की है।
श्रीकांत दुबे (50) प्राथमिक पाठशाला गोदहा में हेड मास्टर हैं। सेमरिया थाने के निरीक्षक अवनीश पांडेय ने बताया कि 12 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे छात्र अंकित कोल (19) अपनी मार्कशीट लेने स्कूल गया था। इसी बात पर स्कूल कैम्पस में छात्र और हेड मास्टर के बीच बहस हुई।
पुलिस को हेड मास्टर ने बताया कि काफी पुरानी मार्कशीट है। मिलना मुश्किल है। यह बात छात्र को कही भी, लेकिन वह नहीं माना और बहस करने लगा।
मारपीट के दौरान हेड मास्टर ने महिला की साड़ी खींची। इससे वह अर्धनग्न हो गई। पिटाई से हेड मास्टर के सिर और पेट में चोट आई है।
छात्र की शिकायत पर स्कूल पहुंची मां
छात्र अंकित रोते हुए घर पहुंचा। उसने अपनी मां को बताया कि हेड मास्टर ने उसे पीटा है। इस पर उसकी मां स्कूल पहुंच गई। आरोप है कि नशे में धुत हेड मास्टर ने महिला के साथ हाथापाई शुरू कर दी। छात्र का कहना है कि वह प्राथमिक पाठशाला गोदहा का पूर्व छात्र है। 5वीं की मार्कशीट के लिए स्कूल के चक्कर काट रहा है। वह मां के साथ स्कूल पहुंचा तो हेड मास्टर ने धक्के मारकर हम दोनों को बाहर निकाल दिया और मारपीट की।
मारपीट से हेड मास्टर को सिर, पेट पर आई चोट
पुलिस का कहना है कि मारपीट का वीडियो सामने आया है। दोनों पक्ष एक-दूसरे को पीटते नजर आ रहे हैं। हेड मास्टर के सिर, पेट और कंधों पर चोट आई है। दोनों पक्षों पर केस किया है। हेड मास्टर को जिन लोगों ने पीटा है, वीडियो  के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है।