Highlights

इंदौर

हेड कांस्टेबल पर रिश्वत का आरोप, टीआई को शिकायत

  • 26 Jun 2023

इंदौर। एमवाय अस्पताल से एंबुलेंस संचालित करने वाले चालकों ने संयोगितागंज थाने पहुंचकर टीआई को चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि नागदा में रेल हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए एमवाय लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के शव को ए बुलेंस से ले जाने के लिए पीएम के दस्तावेज मांगने पर एक हेड कांस्टेबल ने 500 रुपए वसूल लिए। शिकायत के बाद पुलिस ाामले की जांच कर रही है।
नागदा में हुए रेल हादसे में दीपक कहार घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए उज्जैन लाया गया वहां से एमवाय रैफर किया गया। दीपक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दीपक गंगापुर राजस्थान का रहने वाला था। परिजनों ने उसके शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस की बुकिंग की। एंबुलेंस लेकर अमन प्रजापत निवासी लोकनायक नगर पीएम कक्ष से शव ले जाने के लिए पहुंचा था। आरोप है कि एमवाय चौकी पर पदस्थ हेड कांस्टेबल दिनेश यादव ने एंबुलेंस को रोक दिया। हेड कांस्टेबल को पीएम से संबंधित दस्तावेज तैयार करने थे। शव को एंबुलेंस में रखने के लिए उसने दीपक के परिजनों से 500 रुपए ले लिए उसके बाद ही पीएम के दस्तावेज तैयार किए और शव को एंबुलेंस में रखने दिया। अमन प्रजापत ने हेड कांस्टेबल दीपक यादव की लिखित शिकायत संयोगितागंज थाने में टीआई तहजीब काजी से की है।  उसके साथ अन्य एंबुलेंस वाले भी थाने पहुंचे थे। मामले में पुलिस जांच कर रही है।