बजरंग दल ने जताया भारी विरोध,किसी वर्ग विशेष के युवकों को दिया था गरबे मे प्रवेश।परमीशन 800 की पाये गये 2500 से अधिक युवक युवतियां।
इन्दौर। नवदुर्गा उत्सव में पूरे शहर में गरबे धूमधाम से खेले जा रहे हैं,जिसके लिये शासन द्वारा आदेश दिया गया था कि पचास परसेंट क्षमता के साथ सिर्फ रहवासी कालोनियों मे ही गरबे खेले जायेंगे।किसी भी प्रकार से कही व्यवसायिक गरबे का आयोजन नहीं किया जायेगा।
शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुये ऑक्सफोर्ड कॉलेज के संचालक अक्षय तिवारी द्वारा हतोद रोड स्थित अपने कॉलेज मे एन्ट्री फीस रखकर गरबे का आयोजन किया गया था।सूत्रो के अनुसार जिसमे 800 लोगों की परमीशन एसडीएम द्वारा दी गयी थी, लेकिन उस स्थान पर 2500 से अधिक युवक युवती पाये गये थे।जिसमे किसी वर्ग विशेष के युवक भी शामिल थे,जिस पर बजरंग दल के लोगो ने भारी रोष व्यक्त किया है।एवं कॉलेज संचालक पर लव जिहाद को बढावा डने का आरोप लगाया।वर्ग विशेष के पांच लोगो को गिरफ्तार भी किया गया।जिसे।देखकर बाकी वर्ग विशेष के युवक भाग खड़े हुये।साथ ही बजरंग दल के सदस्यों द्वारा अधिकारीयो को चेतावनी दी गयी है की किसी भी गरबे के पंडाल में वर्ग विशेष का कोई भी व्यक्ति पाया गया तो तत्काल गरब वहा बंद करवा दिया जाये।
इंदौर
हातोद रोड स्थित ऑक्सफोर्ड कॉलेज ने नवदुर्गा उत्सव को बनाया अपनी कमाई का जरिया
- 12 Oct 2021