हर बार शिकायत लेकिन सिर्फ चेंबर साफ कर इतिश्री
इंदौर। शहर में गंदे पानी व जलजमाव की स्थिति को लेकर निगम कितना गंभीर है वो तो जगह-जगह होने वाली ड्रेनेज चोक की स्थिति को देखकर ही पता लगाया जा सकता है। शहर में कई जगहों ऐसी समस्या काफी पुरानी हो चुकी है लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन और हल्की सफाई कर निगम अपने कर्तव्य से इतिश्री कर रहा है। जूनी इंदौर क्षेत्र के हाथीपाला चौराहे के पास स्थित एक चेंबर के चोक होने की समस्या काफी पुरानी है। इस चेंबर के चोक होने से सबसे ज्यादा समस्या बरसात में आती है और पूरे चौराहे पर पानी भर जाता है। आसपास के दुकानदारों व रहवासियों ने कई बार निगम के अधिकारियों को इसकी शिकायतें की लेकिन कोई इस समस्या का स्थाई हल करने नहीं आया।
हाथीपाला चौराहा स्थित देशी कलाली के सामने मुख्य मार्ग पर चेंबर चोक की समस्या है। रहवासियों का कहना है कि बारिश में इसके चोक होने से दुकानों तक पानी भर जाता है। हालाकि इसके कारण पूरे साल यहां गंदा पानी जमा रहता है जिसके बीच व्यापारी भी व्यापार करने को मजबूर है क्योंकि किसी ने अब तक इसका स्थाई हल नहीं किया। क्षेत्र पार्षद से लेकर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के दौरे के समय भी इस समस्या को उठाया तो जाता है लेकिन सिर्फ चेंबर साफ करने के निर्देश देकर चले जाते हैं। चेंबर में क्या समस्या है कैसे दूर होगी ताकि यहां पानी नहीं भरे इस पर किसी का ध्यान नहीं है। निगम की लापरवाही के कारण लोग यहा नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। एक तरफ निगम पूरे शहर में स्वच्छता अभियान का ढिंढोरा पीटता आया है लेकिन वहीं दूसरी तरफ समस्याओं की शिकायतें मिलने के बाद भी इन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इंदौर
हाथीपाला चौराहे पर बरसों पुरानी जलजमाव की समस्या
- 04 Aug 2021