Highlights

खेल

हैदराबाद के टी नटराजन कोरोना संक्रमित

  • 23 Sep 2021


दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को झटका लगा। टीम के स्टार गेंदबाज टी नटराजन कोरोना संक्रमित पाए गए। हालांकि, उनके संक्रमित होने का असर दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर नहीं पड़ा और यह मैच खेला जा रहा है। वहीं, नटराजन को पृथकवास में भेज दिया गया है। इसके अलावा  उनके संपर्क में जो लोगो आए हैं उन्हें भी आइसोलेट कर दिया गया है।  टी नटराजन के संपर्क में आए छह लोगों को मेडकिल टीम ने चिन्हित किया है जिनमें आॅलराउंडर विजय शंकर, विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर (फीजियोथेरेपिस्ट), अंजना वन्नान (डायरेक्टर), तुषार खेड़कर (रसद प्रबंधक) और नेट गेंदबाज पेरियासामी गणेशन शामिल हैं। इन सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है।