Highlights

इंदौर

हादसा- मासूम बच्ची की मौत, खेलते-खेलते छत से गिरी, बचाने के लिए पिता भी दूसरी मंजिल से कूदे थे

  • 21 Feb 2024

इंदौर। दूसरी मंजिल से गिरने के कारण एक बच्ची की मौत हो गई। बच्ची जिस मकान की छत से गिरी है उसमें निर्माण कार्य चल रहा है। उम्र लगभग ढाई साल बताई जा रही है। घटना बिचौली मर्दाना के साकार टाउनशिप की है। कनाडिय़ा पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार दोपहर की है। निशा दूसरी मंजिल में वह खेल रही थी। अचानक उसका पैर फिसल गया। लगभग 15 फीट की उंचाई से नीचे गिर गई।
पिता सुरेश भास्कर उपचार के लिए नोबल अस्पताल ले कर पहुंचे। काफी देर तक बच्ची की सेहत में सुधार नहीं आया तो परिजन उसे एमवाय लेकर पहुंचे। यहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। रात में इलाज के दौरान ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने परिवार से लिखित में आवेदन देने की बात कही है।
देखते-देखते सिर के बल गिर गई
निशा के माता-पिता तीन साल पहले काम के सिलसिले में इंदौर आए थे। वह जिस मकान से गिरी है उसी के पास माता-पिता झोपड़ी बनाकर रहते हैं। दोपहर साढ़े 12 बजे वह मां को आवाज लगाई। माता-पिता दूसरी मंजिल पर काम कर रहे थे। सीढिय़ों के सहारे मां के पास पहुंची। खेलते-खेलते पैर अचानक फिसल गया। बच्ची नीचे गिर गई। काम कर रहे पिता बचाने के लिए कूदे लेकिन तब-तक बच्ची जमीन पर सिर के बल गिर चुकी थी। निशा का एक बड़ा भाई विकास है जो अपनी दादी के पास गांव में है।
खरगोन में होगा अंतिम संस्कार
बच्ची का परिवार झिरन्या खरगोन का रहने वाला है। पिता सुरेश उसका पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते। उनका कहना है कि बच्ची को पहले से ही काफी चोट लगी है। चीर फाड़ करना अब उचित नहीं है। इस बात को सेकर वह कनाडिया थाना प्रभारी से भी मुलाकात कर चुके हैं। थाना प्रभारी ने लिखित में आवेदन देने की बात कही है। बच्ची का अंतिम संस्कार खरगोन में होगा।