इंदैर। राऊ थाना क्षेत्र में रिवर्स ले रहे वाहन के पिछले हिस्से में टकराने से बाइक सवार 2 युवक की मौत हो गई थी। कैट रोड पर हुई इस घटना के कारणों का पता लगाने गुरुवार को ट्रैफिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान चौकाने वाली बात पता चली की रोड पर लाइट की कोई व्यवसथा नहीं है।
मंगलवार देररात कैट रोड पर प्रीत 19 पिता सुरेश सिंह निवासी अहिल्या पल्टन, यशवर्धन 19 पिता सुरेश वर्मा निवासी रामबाग की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। वहीं भावेश वर्मा 24 निवासी पीथमपुर घायल हो गया था। ट्रैफिक डीसीपी मनीष अग्रवाल ने बताया, 2 युवकों की एक्सीडेंट में मौत हो जाने पर कैट रोड की खामियों का पता लगाने गए थे। 5.6 किमी रास्ता हाल ही में बना है। कैट चौराहे से राऊ के बीच गार्डन के समीप घटना हुई है। जांच में पता चला कि रोड पर लाइट की व्यवस्था नहीं है। रोड पर अंधेरा एक्सीडेँट की वजह बना है। रोड पर लाइट व्यवस्था के लिए पीडब्ल्यूडी से पत्र व्यवहार किया है।
घटना का फुटेज भी सामने आया था। जिसमें गार्डन के सामने रिवर्स ले रहे लोडिंग के पिछले हिस्से में बाइक टरकाते दिख रही है। घटना रात करीब 12 बजे हुई और पुलिस को 2 बजे सूचना मिली। फुटेज देखने के बाद पुलिस को पता चला की घायल युवक मौके पर करीब 2 घंटे तड़पते रहे। आसपास से लोग गुजरते रहे लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। यदि समय पर पुलिस को सूचना मिल जाती तो घायलों की जान बचाई जा सकती थी।
इंदौर
हादसे वाली जगह पर पहुंचे डीसीपी, दो युवकों की हुई थी मौत
- 12 May 2023