Highlights

इंदौर

हिंदू जागरण मंच ने किया थाने का घेराव

  • 15 May 2023

मारपीट के आरोपियों के अवैध निर्माण तोडऩे की मांग
इंदौर। महू में शनिवार रात मेले में दुकान लगाने की बात को लेकर हुए विवाद के दौरान रविवार दोपहर को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में थाने पर पुलिस फोर्स भी तैनात रहा।
दरअसल रविवार रात श्याम विलास पर मेले में दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद के दौरान हिंदू जागरण मंच का एक कार्यकर्ता प्रीतेश सोलंकी और एक अन्य घायल हो गया था जिन्हें उपचार के दौरान इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाद के बाद मामले में पुलिस ने 3 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है। घटना को देखते हुए रविवार दोपहर में बड़ी संख्या में हिंदू जागरण मंच ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया।
इस दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आरोपियों के मकान तोडऩे की बात कहते नजर आए। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगा। मामले में ग्रामीण एसपी हितिका वासल का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। इसमें जो भी आरोपी हैं उन पर नियमानुसार उचित कानूनी कारवाई की जाएगी। आरोपियों के अवैध निर्माण तोडऩे की मांग पर जिला प्रशासन देखेगा।