Highlights

मनोरंजन

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वितरक लालची हैं: ऋचा

  • 14 May 2022

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कहा है कि नंबर्स और टिकट के दामों के मामले में साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने अपना गणित सुधार लिया है। उन्होंने कहा, "हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और उसके लालची वितरकों के विपरीत...(साउथ इंडस्ट्री) हिट होने पर भी (फिल्म की) टिकट की कीमतें 100-400 तक रखते हैं...यहां दर्शकों को खाने-पीने की कीमत चुकानी पड़ती है इससे...सिनेमा नुकसान उठाएगा।"