अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कहा है कि नंबर्स और टिकट के दामों के मामले में साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने अपना गणित सुधार लिया है। उन्होंने कहा, "हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और उसके लालची वितरकों के विपरीत...(साउथ इंडस्ट्री) हिट होने पर भी (फिल्म की) टिकट की कीमतें 100-400 तक रखते हैं...यहां दर्शकों को खाने-पीने की कीमत चुकानी पड़ती है इससे...सिनेमा नुकसान उठाएगा।"
मनोरंजन
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वितरक लालची हैं: ऋचा
- 14 May 2022