Highlights

मनोरंजन

हिंदी में भी सॉलिड ओपनिंग के लिए तैयार 'हनुमान'

  • 13 Jan 2024

ये शुक्रवार थिएटर्स के लिए कुछ एक्साइटिंग नई फिल्में लेकर आया है. बॉलीवुड से जहां विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' जनता के सामने पहुंच चुकी है, वहीं साउथ से कई बड़ी फिल्में आज थिएटर्स में रिलीज हुई हैं. इनमें धनुष की 'कैप्टन मिलर' और महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं. मगर इन नई फिल्मों में से एक फिल्म जो जनता को सरप्राइज कर रही है, वो है तेलुगू इंडस्ट्री से आई 'हनुमान'. 
तेज सज्जा स्टारर 'हनुमान' को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है, जो भारतीय माइथोलॉजी पर आधारित एक पूरा यूनिवर्स तैयार कर रहे हैं. VFX का काफी इस्तेमाल करने वाली ये फिल्म छोटे बजट में बनी है और रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये 30 करोड़ में बनकर तैयार हुई है. मगर इस बेहद लिमिटेड बजट में बनी इस फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद किया गया था. 'हनुमान' के हिंदी ट्रेलर को भी जनता से बहुत अच रिस्पॉन्स मिला था और अब ये बॉक्स ऑफिस पर भी सॉलिड ओपनिंग के लिए तैयार नजर आ रही है. 
बेहद कम प्रमोशन और प्रचार के साथ आ रहा 'हनुमान' का हिंदी वर्जन भी जनता को एक्साइट करने में कामयाब होता दिख रहा है. सैकनिल्क के अनुसार, हिंदी में 'हनुमान' के पहले दिन के लिए 64 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए. इस बुकिंग से फिल्म 1.5 करोड़ से थोड़ा कम ग्रॉस एडवांस कलेक्शन कर लिया. 
साभार आज तक