Highlights

इंदौर

हिंदूवादी नेता के साथ मारपीट

  • 03 Jun 2024

इंदौर। हिंदूवादी नेता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इसमें हिंदूवादी नेता ने दो लोगों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। छत्रीपुरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक किशोर दांगी की शिकायत पर दिलीप शर्मा और विक्की उर्फ गायवाला के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। किशोर ने पुलिस को बताया कि उनकी बहू प्रिया दांगी पार्षद है। नजदीक ही दिलीप शर्मा का ओटला बना था। अतिक्रमण को लेकर निगम की टीम ने उसे तोड़ दिया। दिलीप को शंका थी कि वह हमने तुड़वाया है। इसी बात से वह रजिंश रखता था। रविवार रात जब वह वह चिंताहरण हनुमान मंदिर पर दर्शन करने गए तो वहां दिलीप मिला। उसने इसी बात को लेकर विवाद किया और अपशब्द कहने लगा। इस दौरान उसका साथी विक्की बाइक लेकर वहां आया। उसने मारपीट करना शुरू कर दी। इसके बाद उस्तरा लहराया ओर मौके से भाग गया। किशोर को चोटें आई हैं। रात में वह थाने पहुंचे और दिलीप और विक्की के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।