गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं और लगभग दो महीने तक पड़ने वाली इन छुट्टियों में छोटे बच्चे घूमने की जिद्द करते हैं। अगर आपके बच्चे भी घूमने की जिद्द कर रहे हैं तो आपको ट्रिप पर जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप भी फैमली के साथ घूमने जा रहे हैं तो जानिए किन-किन बातों का आपको ध्यान रखना होगा।
सही जगह चुनें
गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो एक अच्छी जगह का चुनाव करना बेहद जरूरी है। छुट्टियों के दौरान घूमने वाली जगहों पर खूब भीड़ होती है। ऐसे में घूमने के लिए कम भीड़-भाड़ वाली जगह को चुनें।
पहले से करें बुकिंग
जगह का चुनाव करने के बाद बुकिंग करें। अगर लंबे सफर पर जा रहे हैं तो टिकट की बुकिंग सबसे पहले करें। इसके अलावा होटल की बुकिंग भी करें और घूमने के लिए टैक्सी या कैब पहले से बुक करें।
अच्छे से करें पैकिंग
बच्चों के साथ घूमने जा रहे हैं तो पैकिंग भी सही तरह से करें। मौसम के मुताबिक कपड़े रखें और इसी के साथ खाना, दवाई, सूखे स्नैक्स भी पैक करें। बच्चों के साथ बहुत ज्यादा बैग पैक ना करें, कोशिश करें कि कम सामान में ही काम पूरा करें।
फर्स्ट एड बॉक्स बनाएं
गर्मियों की छुट्टियों में किसी गर्म जगह पर जा रहे हैं तो बच्चों की तबियत खराब हो सकती है। इसलिए फर्स्ट एड बॉक्स को हमेशा साथ रखें। इसमें सामान्य दवाइयों को रखें। इसके लिए अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
विविध क्षेत्र
हैपी ट्रिप के लिए इन बातों का रखें ध्यान
- 08 May 2023