(जन्म- 9 दिसंबर, 1913 - मृत्यु- 15 जनवरी, 2012)
भारत की प्रथम महिला फ़ोटो पत्रकार (छायाचित्र पत्रकार) थीं। जिस समय होमाई व्यारावाला फ़ोटोग्राफ़र थीं, उस समय कैमरा ही अपने आप में एक आश्चर्य कहलाता था। उस पर भी एक महिला का इस क्षेत्र में प्रवेश करना बड़े आश्चर्य की बात थी उन्हें वर्ष 2011 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
होमाई व्यारावाला का जन्म 9 दिसंबर, 1913 में गुजरात के नवसारी में एक पारसी परिवार में हुआ था। होमाई व्यारावाला की शिक्षा-दीक्षा मुंबई में हुई। वर्ष 1942 में उन्होंने दिल्ली में ब्रिटिश इंफ़ोर्मेशन सर्विसेज में फोटोग्राफर के रूप में काम शुरू किया।
व्यक्तित्व विशेष
होमाई व्यारावाला
- 09 Dec 2021