Highlights

इंदौर

होम ट्यूटर से शादी के नाम पर धोखा, धर्म छुपाकर दोस्ती फिर रेप किया, शादीशुदा होने के बात भी छिपाई

  • 29 May 2024

इंदौर। एक होम ट्यूटर ने रेप, धमकी और मारपीट का केस दर्ज कराया है। आरोपी ने दोस्ती की और खुद को कुंवारा बताया। उससे शादी का वादा किया और संबंध बनाता रहा। पीडि़ता को जब पता चला कि वह शादीशुदा है और दूसरे धर्म का है तो आरोपी ने उससे मारपीट शुरू कर दी। वह पीडि़ता को फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। परेशान होकर पीडि़ता ने थाने जाकर शिकायत कर दी।
लसूडिय़ा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में रहने वाली 30 साल की होम ट्यूटर की शिकायत पर पुलिस ने अनीश नारोली पुत्र मरदीन निवासी कृष्णबाग कॉलोनी पर रेप व धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी 2021 में हुई। कुछ समय बाद पति से तलाक हो गया।
हीरानगर में किराये से रहते हुए बच्चों को कोचिंग पढ़ाकर अपना घर चला रही थी। इसी दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए अनीश से मुलाकात हो गई। उसी के साथ अनीश भी पीडि़ता के घर आने लगा। इस दौरान अनीश ने दोस्ती बढ़ाई और कहा कि वह मुझे पंसद करता है।
इसके बाद उसके रूम खाली करवा कर लसूडिय़ा इलाके में फ्लैट दिलवा दिया। उसने यहां भी आना-जाना शुरू कर दिया। इस दौरान शादी की बात करते हुए उसने संबंध बनाए और कहा कि वह जल्द ही अपनी लाइफ के बारे सोचेंगे।
इसके बाद एक दिन पता चला कि अनीश मुस्लिम है और पहले से शादीशुदा है। उसके बच्चे भी हैं। यह बात अनीश को बताई तो उसने शदी से इनकार कर दिया और पीडि़ता की पिटाई कर दी। वह मारपीट करते हुए ऐसे ही संबंध बनाए रखने के लिये दबाव बनाता रहा। पीडि़ता ने यह बात अपने परिचित को बताई ओर मामले में आरोपी पर केस दर्ज करा दिया।